सुबह से हो रही बारिश, सुनार नदी उफान पर, 15 से 20 गांव के रास्ते कटे

0

गौरव कटकानी

कालीदेवी में आज अल सुबह से हो रही बारिश के चलते कालीदेवी – खेड़ली मार्ग पर बनी सुनार नदी उफान पर आ गई है। जिससे कालीदेवी – खेड़ली मार्ग होते हुए साढ , सदावा, हिम्मतगढ़ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इसी तरह ग्राम छापरी में बनी पुलिया जिससे की छापरी – हत्यादेहली मार्ग से होते हुए भी साढ , सदावा , हिमातगढ़ व आस पास के गांव में पहुंचा जा सकता है वह पुलिया भी बारिश की वजह से आधा टूट चुका है। छापरी पंचायत के वर्तमान सरपंच एवं सांसद प्रतिनिधि दोनों ग्राम छापरी के मूल निवासी है इसके बावजूद भी यहां के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन इस पुलिया की ओर कुछ ध्यान नहीं दे रहे हैं। फिलहाल दोनों पुलिया से उपर से पानी जाने पर कालीदेवी पुलिस ने दोनों पुलिया पर अपना फोर्स लगा दिया है। आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.