3 ट्रक और 1 एंबुलेंस की एक के बाद एक हुई भिडंत , 4 लोग घायल, 1 की हुई मौत 

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी
मंगलवार रात ग्राम माछलिया मैं इंदौर की ओर से आ रहे ट्रक की एक के बाद एक हुई भिड़ंत में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा की एंबुलेंस भी हुई दुर्घटना का शिकार माछलिया घाट पर 4 ट्रको में हुई भीषण भिड़ंत जिसमे 1व्यक्ति की हुई मौत वही 4 लोग हुए गंभीर घायल ।

कालीदेवी से ग्राम माछलिया मैं घायल को घायल को लेने पहुँची एम्बुलेंस भी हुई दुर्घटना का शिकार ग्राम माछलिया में चार ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें बताया जा रहा है की एक व्यक्ति की मोके पर मौत हो गई है, वही 4 लोग घायल बताए जा रहे है। दुर्घटना को लेकर पुलिस मौके पर मौजूद है एवं राहत कार्य जारी है। वही मौके पर घायल को लेने पहुंची एंबुलेंस भी ट्रक की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा घायलों को अन्य वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा पहुंचाया जा रहा है । फिलहाल मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.