2 ट्रको की आमने – सामने हुई जोरदार भिड़ंत में 1 की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल 

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

सोमवार शाम को कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम छापरी से कुछ ही दूर हाईवे पर आयशर वाहन और ट्राले की आमने  – सामने भिडंत हो गई । भिड़ंत में आयशर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी अनुसार जिस जगह यह हादसा हुआ है उस वक्त नेशनल हाईवे के कर्मचारियों द्वारा रोड की एक साइड को बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके कंटेनर वाहन क्रमांक RJ 50 GA 2649 गुजरात की ओर से रॉन्ग साइड वाहन लेकर आया और गुजरात की जा रही आयशर वाहन क्रमांक UP 71 BT 8064 से आमने – सामने भिड़ंत हो गई , भिडंत इतनी भयानक थी की आयशर वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया । भिड़ंत में आयशर वाहन चालक सत्यम पिता रामप्रकाश वाजपई उम्र 25 वर्ष निवासी माहोर , फतेहपुर उत्तरप्रदेश की मौत हो गई वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से झाबुआ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है । 

बताया जा रहा है कि ट्राले में आलू और आयशर वाहन में मटरफली भरी हुई थी । सूचना मिलते ही कालीदेवी पुलिस मौके पर पहुंची और आस – पास के लोगो और जे सी बी की सहायता से मृतक को बाहर निकाला गया । फिलहाल ट्राला चला रहे चालक का कुछ अता पता नहीं है । इस हादसे की सबसे बड़ी बात तो यह है कि हाईवे कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रोड की जिस साइड को बंद किया गया था तो उसी साइड पर यह हादसा हुआ । फिलहाल कालीदेवी पुलिस मौके अपर मौजूद है और राहत कार्य जारी है । पुलिस द्वारा शव को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राम पहुंचाया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.