विद्युत विभाग में जेई के पद पर पदस्थ अक्षत ठाकुर द्वारा ग्रामीणों को किया जा रहा है परेशान 

गौरव कटकानी, कालीदेवी

विद्युत विभाग झाबुआ ग्रामीण में जेई के पद पर पदस्थ अधिकारी अक्षत ठाकुर आए दिन ग्रामीणों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे है । ग्राहक द्वारा आधे बिल के भुगतान करने के बाद भी इन साहब द्वारा उस ग्राहक को पूरे बिल का भुगतान करने के लिए परेशान किया जा रहा है ।

एक ग्राहक का 10800 का बिजली बिल बकाया था जिसमे से उसने 5000 रुपए भर दिए तथा शेष राशि देने के लिए 2 दिन का समय मांगा परंतु ये साहब मानने को तैयार ही नही है । जब इनका मन होता है तब ये बिल की राशि लेने पहुंच जाते है 12 महीने में से ये साहब 10 महीने हर माह के अंतिम 2 दिन पहले ही बिजली बिल लेने पहुंचते है इन्हे पता है की अधिकांश ग्राहक के पास इस समय पेमेंट नहीं हो पाता है पर ये साहब तो टस से मस होने का नाम ही नही लेते है । आए दिन वोल्टेज की समस्या के कारण यदि किसी ग्राहक के घर में टी. वी , कूलर , फ्रिज , पंखे या कुछ जल जाते है तो इन साहब का कहना है कि अपने अपने घरों में स्टेबलाइजर लगवाओ , कुछ भी सामान के जलने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की नही रहेगी । इन साहब के नेतृत्व में बहुत से घरों में अवैध कनेक्शन चल रहे है और कुछ के घर में A.c लगे होने के बाद भी बिजली बिल बहुत कम आ रहा है और सबसे खास बात तो यह है कि कालीदेवी में आर. ओ संचालक के यहां इन साहब ने बिलकुल रोड के नजदीक ही पोल पर मीटर लगवा रखा है जो की आर. ओ से 200 से 250 फीट की दूरी पर है। जब आर. ओ संचालक ने मीटर अपनी बाउंड्री में लगाने की बात कही तब भी इन साहब का कहना है कि मीटर तो वही रोड के नजदीक ही लगेगा । वरिष्ठ अधिकारी को इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है । ऐसे कर्मचारी को यहां से तत्काल रवाना करना चाहिए ।

अधिकारी बोले

यदि आपको कोई समस्या है तो आप 1912 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

महेंद्र पवार डीई, झाबुआ

Comments are closed.