लगातार हो रही बारिश के बाद कालीदेवी की सुनार नदी उफान पर आई 

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कल शाम 5 बजे से लगातार हो रही बारिश की वजह से कालीदेवी से निकलने वाली सुनार नदी उफान पर है। पानी पुल के ऊपर से होकर गुजर रहा है । पूरी रात से लगाकर सुबह तक पुलिस का कोई इंतजाम नहीं था। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कालीदेवी द्वारा 2 घंटे पहले ही कालीदेवी थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक लोकेंद्र नायक के साथ ग्राम रक्षा समिति के एक जवान को नदी के एक छोर पर तैनात किया।

जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार ( रामा ) अंकिता भिंडे मौके पर पहुंची एवम किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इसलिए वहा तैनात प्रधान आरक्षक को वहा लगाए गए बेरिकेड से आगे किसी को भी जाने नहीं देने के स्पष्ट निर्देश दिए । फिलहाल कालीदेवी पुलिस द्वारा किसी को भी बेरिकेड से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है । छापरी पुलिया का कार्य चलने की वजह से इसी पुलिया से होकर आस – पास के ग्रामीण कालीदेवी आते है , यह पुलिया खेड़ली , हत्यादेहली , वागनेरा , साढ़ , सदावा , हिम्मतगढ़ आदि गावो को कालीदेवी से जोड़ती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.