कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम भँवरपिपलिया में ग्रामीण के घर से गाय चौरी कर उसकी निर्माण हत्या का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भँवरपिपलिया निवासी रामला पिता जवला परमार के घर से दिनांक 18- 01- 2026 की रात्रि में अज्ञात बदमाशो द्वारा गाय चौरी कर के ले गए थे । फ़रियादी ने यह भी बताया कि वे और उनकी पत्नी अपने खेत पर बने कुएं पर गए हुए थे रात में करीब 1 बजे जब वे वापस अपने घर पर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाय नहीं थी और जो गाय गायब थी वह गर्भवती थी और संभवतः इसी महीने में बछड़े को जन्म देने वाली थी । परिवार जनों ने काफी तलाश की , तलाश करते करते वे ग्राम भँवरपिपलिया और ग्राम राछवा की सीमा पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रोड की दूसरी तरफ उनकी गाय मृत अवस्था में लहू लुहान पड़ी है । और काफी खून बह चुका है। फरियादी द्वारा पुलिस थाना कालीदेवी आकर एफ.आई.आर दर्ज करवाई गई पुलिस द्वारा एफ.आई.आर दर्ज करली गई है । पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है की गाय को किसने और कैसे मारा है पुलिस ने जांच के लिए सैंपल भेज दिए है उसकी रिपोर्ट आना बाकी है।