माता मंदिर प्रांगण में नरेंद्र कमेडिया को श्रद्धांजलि दी

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

रविवरा को माताजी मंदिर कालीदेवी पर ग्राम कालीदेवी के वरिष्ठ एवं माताजी मंदिर निर्माण समिति के सक्रिय सदस्य स्व. नरेंद्र कमेडिया को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने वर्तमान में चल रहे माताजी मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग प्रदान किया था। दिनांक 6 – 3 – 2025 को नरेंद्र कमेडिया का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण आज माताजी मंदिर कालीदेवी प्रांगण में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में कालीदेवी के एन. एस. सिसौदिया , नानसिंह डावर ( रिटायर्ड डी. एस. पी ) , कमल गादिया ( उपसरपंच पति )  , पवन शर्मा एडवोकेट , मुकेश बैरागी एडवोकेट , दिलीप कुशवाह , दिनेश श्रीवास्तव , गौरव कटकानी ( सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष ) , डॉ. लाला चौहान , सुनील तिवारी, चौबे , शुभम यादव , पवन राठौर एवम गांव के अनेक गणमान्य नागरिकों ने कमेडिया को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.