पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

पूरे रामा विकासखंड में शासकीय कन्या उ. मा. वि रामा का परीक्षा परिणाम वाकय काबिले तारीफ रहा । शासकीय कन्या स्कूल रामा के शिक्षकों के साथ साथ इस वर्ष छात्राओं ने भी काफी मेहनत की जिसके परिणामस्वरूप कन्या स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा ।

यहां कक्षा 10वी मैं कुल 61 छात्राओ मैं से पूरी 61 छात्राएं उत्तीर्ण हुई , जिसमे 58 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई वही 3 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई । इसी के साथ साथ यहां का कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम 96.10 फीसदी रहा । यहां कक्षा 12वी में कुल 77 छात्राओं मैं से 74 छात्राएं उत्तीर्ण हुई । उत्तीर्ण हुई छात्राओं मैं 65 छात्राए प्रथम श्रेणी में रही वही 9 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में रही । कक्षा 12वी में कु. आशा देवल एवम कु. पूजा पन्दा ने 84 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया । कुल 12 छात्राओं ने मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण लैपटॉप योजना के लिए पात्रता हासिल की है । कक्षा 10वी एवम कक्षा 12वी मैं उत्तीर्ण हुई सभी छात्राओं ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों एवम शिक्षको को दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.