पुलिस ने पकड़ी ढाई लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवम एस. डी. ओ. पी रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में कालीदेवी पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है। कालीदेवी थाना प्रभारी को सुबह 4 बजे के आस पास मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की टाटा हैरियर कार क्रमांक MP07CG5551 में शराब भरी है और कार इंदौर की ओर से गुजरात की ओर जा रही है सूचना मिलते की कालीदेवी थाना प्रभारी ने माछलिया चौकी प्रभारी को तत्काल उक्त कार को पकड़ने के निर्देश दिए । 

कालीदेवी थाना प्रभारी के साथ माछलिया चौकी प्रभारी श्याम कुमावत ने  साथ मिलकर संबंधित कार को बड़ी मुश्किल से पकड़ा और तलाशी लेने पर कार में अवैध शराब भरी मिली । अंधेरा होने से कार का चालक मौके से फरार होने में कामियाब हुआ । पुलिस द्वारा उक्त कार को कालीदेवी थाने पर लाया गया जिसमे बैगपाइपर क्वार्टर की 21 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर कुल 181 बल्क लीटर , किंगफिशर बीयर कैन की 2 पेटी और 22 केन कुल 35 बल्क लीटर , हंटर बीयर कैन  की 3 पेटी कुल 36 बल्क लीटर , सिग्नेचर क्वार्टर की 2 पेटी कुल 17.28 बल्क लीटर , रॉयल स्टैग क्वार्टर की 4 पेटी कुल 34.56 बल्क लीटर टोटल 303.84 बल्क लीटर शराब जिसका बाजार मूल्य 2,61,960 रुपए एवम 1 टाटा हैरियर कार जिसकी बाजार कीमत 22,00,000 रुपए कुल 22,61,960 रूपये की मशरूका पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की । पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । नवागत थाना प्रभारी के पुनः आते ही अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्यवाही चलती रहेगी । पूर्व में भी थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई थी । कार्यवाही में कालीदेवी थाना प्रभारी श्री प्रदीप वाल्टर , माछलिया चौकी प्रभारी श्याम कुमावत , प्रधान आरक्षक लोकेंद्र नायक , प्रधान आरक्षक महेंद्र चौहान , प्रधान आरक्षक विजय शर्मा ,  आरक्षक राजेंद्र , आरक्षक अंकित गिरवाल आदि का सरहनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.