पुलिस ने चोरी गई 2 पानी की मोटर सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी पुलिस ने चोरी गई दो विद्युत मोटर को 24 घण्टे के अंदर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिले में चोरी की वारदात ना हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी गश्त करने एवं अपने विश्वसनीय मुखबीरों को तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। 

थाना कालीदेवी पर दिनांक 21.10.2022 को फरियादी रामलाल पिता लिमजी भाबोर निवासी ग्राम बियाडावर ने अपने खेत के पास नाले से अपनी एवं पडोसी वेलसिंह निनामा की पानी की मोटर रात्री में चोरी होने की रिपोर्ट की थी, जिस पर थाना कालीदेवी पर अपराध क्रमांक 362/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। किसानों के खेतों से मोटर चोरी की घटना को देखते हुए थाना काली देवी की पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबिरों को उक्त वारदात का खुलासा करने हेतु लगाया गया। उक्त चोरी की वारदात को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम द्वारा संदेही महेश पिता डुटिया निनामा उम 25 वर्ष निवासी ग्राम बियाडावर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर फरियादी की मोटर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दो पानी की मोटरे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार मुखबिर सक्रिय किये जा रहे है और जो अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगी उनके विरूद्ध सक्त कानुनी कार्यवाही की जायेगी। संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना  प्रभारी कलीदेवी हिरूसिंह रावत के साथ साथ उनि ओमप्रकाश वर्मा, स उनि राजकुमार मौर्य, प्र.आर. सुबेसिंह, प्र.आर. संतोष, प्र.आर. जितेन्द्र सांकला, आर. अरविन्द, आर. दिपक का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.