पावागढ़ दर्शन कर ए जा रहे पिता पुत्र हुए हादसे का शिकार

0

गौरव कटकानी, कालोदेवी

कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम छापरी में पावागढ़ दर्शन को जा रहे बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी । घटना गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार राघु पिता नानिया निवासी बोरी और बाहदुर पिता राघु निवासी बोरी दोनो पिता पुत्र एक ही बाइक से पावागढ़ दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। ग्राम छापरी में इंदौर की ओर से आ रही मारुती ईको कार से उनका एक्सीडेंट हो गया । दुर्घटना होते ही आस पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । ग्रामीणों ने 108 पर सूचना दी। सूचना मिलते की कालीदेवी से ईएमटी चालक अजीत भूरिया 108 लेकर ग्राम छापरी पहुंचे और बाइक सवारों को सामुदिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। दुर्घटना में बाइक सवारों को मामूली चोट आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.