नेशनल हाईवे बैतूल – अहमदाबाद पर गड्ढा फिर बना हादसे की वजह

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

गुरुवार रात ग्राम देवझिरी gj 3 ढाबे के सामने नेशनल हाईवे पर एक गड्ढा बना हादसे का कारण । धार से भावनगर जा रही आयशर वाहन क्रमांक CG 04 NU 2058 जिसमे आलू भरे हुए थे अचानक गड्ढा कूदने की वजह से गाड़ी का कबानी पत्ता टूट गया। जिससे आयशर वाहन 3 पलटी होते हुए सड़क के किनारे बने बड़े गड्ढे में जा गिरा ।

वाहन चालक मौके से फरार हुआ पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन के कर्मचारियों ने आस पास के ग्रामीणों की मदद से क्लीनर को बाहर निकाला । क्लीनर को हाथ में मामूली चोट आई है झाबुआ से कालीदेवी जाते समय कालीदेवी से झाबुआ – लाईव संवाददाता ने स्वयं अपनी गाड़ी में रखी मेडिकल किट की सहायता से क्लीनर के हाथ पर ड्रेसिंग करवा दी गई । झाबुआ की पेट्रोलिंग पुलिस भी मौके पर मौजूद है। करोड़ों रुपए की लागत से बने इस नेशनल हाईवे पर गड्ढों की वजह से लगातार हो रहे हादसे खोल रहे नेशनल हाईवे की पोल । बावजूद इसके नेशनल हाईवे N.H.A.I कंपनी द्वारा कच्छवे की चाल चल हाईवे पर पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.