नेशनल हाईवे पर फिर हो गए गड्ढे, गिट्टी डालकर गड्ढे भरने का प्रयास

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी 

बैतूल – अहमदाबाद नेशनल हाईवे करोड़ों रुपए की लागत से बना है। परंतु सड़क पर लगातार गड्ढे हो रहे है। ग्राम कालीदेवी में ही सड़क पर कई जगह गड्ढे है।

ग्राम कालीदेवी से गुजर रहे फोर लेन पर एन. एच. ए.आई द्वारा कई बार पेचवर्क का कार्य किया जा चुका है। पिछले 2 दिनों से दोबारा यहाँ पेचवर्क का कार्य जारी है। गड्डो में गिट्टी डाली जा रही है, जिसकी वजह से सड़क के किनारे बनी दुकानों पर गाड़ियों से गिट्टी उछल कर जा रही है । व्यापारियों को हरदम खुद के साथ साथ दुकान पर आने वाले ग्राहकों को गिट्टी की वजह से चोट लगने का भय बना रहता है । कर्मचारियों द्वारा गड्डो में गिट्टी के अलावा डामर तक नहीं डाला जा रहा है। जिसकी वजह से गाड़ियों के निकलने के साथ साथ गिट्टी भी गड्ढे से बाहर निकल कर सड़क पर बिखर जाती है । विभाग को इस और ध्यान देने की बहुत जरूरत है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.