नाबालिग बेधड़क तेज गति से दौड़ा रहे वाहन, पुलिस चालान काटकर कर रही खानापूर्ति

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

ग्राम कालीदेवी में आज – कल नाबालिग वाहन चालकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ाते नाबालिग नजर आ जाते हैं। रोजाना नाबालिग वाहन चालक इतनी तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलते है जिससे उनके स्वयं के साथ – साथ आम राहगीर जो पैदल चल रहे होते है उनकी भी जान का खतरा बना रहता है। परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा नाममात्र की चलानी कार्यवाही कर इन्हें छोड़ देता है। 

जानकारी मिली है है कि कुछ दिन पूर्व कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकावद में एक मोटरसाइकिल चालक ने पैदल चल रही 4 महिलाओं को टक्कर मार दी थी। जिसमें 1 महिला की मौत हो चुकी है, बाकी का इलाज चल रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि जब यह घटना हुई उस वक्त जो मोटरसाइकिल चला रहा था वो नाबालिग चालक था जिसकी भी मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल इस मामले में फरियादियों द्वारा पुलिस थाने पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करवाई गई है । परंतु यदि फरियादी की ओर से कार्यवाही करवाई जाती है तो क्या पुलिस संबंधित नाबालिग एवम मृतक जो की  मोटरसाइकिल चालक था उसके खिलाफ कोई कार्यवाही करेगी । कालीदेवी पुलिस द्वारा समय – समय पर वाहन चैकिंग प्वाइंट भी लगाया जाता है परंतु उसमे भी 15 – 20 चलानी कार्यवाही कर उक्त चैकिंग प्वाइंट को हटा दिया जाता है । कालीदेवी थाना हाईवे पर होने के बाद भी नाबालिग मोटरसाइकिल चालक पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण ये बेखौफ होकर घूमते रहते है जिससे इनके हौसले और बुलंद हो जाते है । सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन नाबालिग वाहन चालकों को नियमो का भी ज्ञान नहीं होने के कारण सड़क हादसों में  लगातार बड़ोतरी हो रही है । पुलिस अधीक्षक झाबुआ से अनुरोध है कि आप जिले के समस्त थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दे कि जिले में जितने भी नाबालिग वाहन चालक चाहे वह 2 पहिया वाहन हो या 4 पहिया वाहन हो जहा भी नजर आए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे या उनके द्वारा उपयोग किया जा रहा वाहन को छुड़वाने के लिए न्यायालयिन प्रक्रिया का उपयोग करे ।

-हमारे द्वारा आज से अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जितने भी नाबालिग वाहन चलाते दिखाई देंगे उन्हें पहली बार समझाइश दी जाएगी उसके बाद भी नहीं मानने पर उनके पिता को बुलवा कर जो भी उचित कार्यवाही होगी वो की जाएगी । 

राम सिंह चौहान , उप निरीक्षक, कालीदेवी थाना इंचार्ज 

Leave A Reply

Your email address will not be published.