नवागत थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक जयराज सिंह सोलंकी ने किया पदभार ग्रहण

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी
कालीदेवी थाने पर पदस्थ टी.आई प्रदीप वाल्टर के लाईन अटैच होने के बाद से रिक्त पड़े थाना प्रभारी के पद पर झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने कालीदेवी थाने की कमान टी.आई जयराज सिंह सोलंकी को सौंपी गई । झाबुआ – लाईव संवादाता से चर्चा के दौरान नवागत थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की अपराधो पर अंकुश लगाना एवम अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना , सी.एम हेल्पलाइन मैं पड़ी लंबित शिकायतों का निकाल करना उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता रहेगी । थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य जैसे जुआ – सत्ता , अवैध शराब जैसे कार्यों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी । थाना प्रभारी द्वारा यह भी बताया गया की थाना क्षेत्र की संपूर्ण जनता का पुलिस पर विश्वास एवम जनता और पुलिस के बीच आपसी ताल – मेल स्थापित करने की पूरी कोशिश की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.