नए साल में इस गांव में शुरू हो रही है एसबीआई की नई बैंक शाखा

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

ग्राम कालीदेवी मैं नए वर्ष से एस. बी.आई बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ होने जा रहा है। इसे मिलाकर अब कालीदेवी में कुल तीन बैंक शाखाएं हो जाएगी। इससे पहले यहां पर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक है। 

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में आए दिन सर्वर की समस्या या फिर स्टाफ की समस्या के कारण आस पास के गावो से आने वाले ग्रामीणों एवम कालीदेवी के उपभोक्ताओं तथा व्यापारियों को लेन देन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था । एस. बी.आई बैंक की नवीन शाखा के शुरू होने से शायद इस तरह की होने वाली सारी समस्याओं से ग्रामीणों एवम व्यापारियों को निजात मिलने की पूरी संभावनाएं प्रतीत होती दिखाई दे रही है । यह बैंक लगभग 4500 स्क्वायर फीट में संचालित होगी। ठेकेदार ने महज 6 से 8 माह में पूर्ण भवन निर्माण कर कार्य खत्म कर दिया। बस अब नए वर्ष मैं बैंक के शुरू होने का ग्रामीणों को इंतजार है । ग्राम कालीदेवी मैं एक भी ए. टी. एम की सुविधा नहीं होने के कारण ट्रक चालकों एवम यात्रियों को अर्जेंट पैसों जरूरत पड़ने पर काफी परेशान होना पड़ता था। एस. बी.आई बैंक के शुरू होने के साथ साथ ग्राहकों एवम अन्य यात्रियों को ए. टी. एम की सुविधा का भी लाभ 24 घंटे मिल सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.