महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी की एक महिला को उनके दूर के रिश्तेदार द्वारा व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने और फिर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि कालीदेवी पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करने से बच रही है।

घटना 15 अगस्त की शाम की है, जब कालीदेवी की एक महिला के मोबाइल पर उन्हींं के पेटलावद निवासी रिश्तेदार ने एक अश्लील वीडियो भेजा। महिला के बेटे ने तुरंत इसका स्क्रीनशॉट ले लिया। जब बेटे ने इस बारे में रिश्तेदार से बात की, तो उसने खुद को विधायक और कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया का करीबी कार्यकर्ता बताते हुए, वीडियो डिलीट न करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल 

महिला ने 16 अगस्त, 2025 को कालीदेवी थाने में FIR दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी ने साइबर सेल का हवाला देकर स्क्रीनशॉट के आधार पर एफआईआर  दर्ज करने से मना कर दिया और केवल आवेदन ले लिया। बताया गया है कि यह आवेदन उपनिरीक्षक सुनीता चौहान को दिया गया है, लेकिन वे भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। 16 तारिक से लगातार उपनिरीक्षक सुनीता चौहान आवेदन के संबंध में काम बता कर थाने से रवाना हो जाती है और यहां तक कि जो आवेदन महिला ने दिया था, वह भी महिला अधिकारी ने खुद टाइप किया, जिसमें कई गलतियां हैं।

पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को देखते हुए, पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर आज इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो वह झाबुआ पुलिस अधीक्षक और बाद में पुलिस महानिरीक्षक को भी आवेदन देंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.