थाना प्रभारी ने पद ग्रहण करते ही ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही कर वसूले ₹33250

0

गौरव कटकानी @ कालीदेवी
कालीदेवी में आज नवागत थाना प्रभारी द्वारा नगर भ्रमण करते हुए पाया गया कि गुजरात जाने वाली बसों में बस चालको द्वारा ओवरलोडिंग सवारी भर कर गुजरात ले जाए जा रहे है । उनके खिलाफ थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल द्वारा बसो को रोक कर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई । सबसे अच्छी बात तो ये है कि करीब 10 वर्षो के बाद किसी थाना प्रभारी द्वारा आज बस चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई । कार्यवाही के चलते बस चालक , बस मालिक व एजेंटों में इतनी दहशत है कि वे सवारी को कालीदेवी थाना क्षेत्र के बाहर बस में बैठा रहे है । नवागत थाना प्रभारी द्वारा 2 दिन में कुल 33250 रुपये का राजस्व सम्मन शुल्क वसूला गया जिससे बस वाहन मालिकों में काफी देशहत है । आज की कार्यवाही मैं थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ द्वारा कार्यवाही की गई । थाना प्रभारी ने झाबुआ लाइव को बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे लगातार चलती रहेगी ताकि किसी तरह की कोई जन हानि न हो ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.