ढोल – धमाको के साथ विदा हुए गणेशजी, झांकियां देखने आसपास के गांवों से ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अनंत चतुर्थी के पावन पर्व पर आज ग्राम कालीदेवी में आस – पास के गांव के ग्रामीण झाकियां लेकर यहाँ पहुंचे । झाकियां देखने के लिए ग्रामीण भी बड़ी संख्या में कालीदेवी पहुंचे । ढोल – नगाडो के साथ आज बप्पा को विदाई दी गई । 

कालीदेवी एवम रामा में विराजित गणेशजी का सामूहिक विसर्जन कालीदेवी स्थित सुनार नदी पर किया गया। जिसके लिए ग्राम पंचायत कालीदेवी एवं प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था। झांकियों का जुलूस निकालने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कालीदेवी थाने के 2 आरक्षकों एवम 1 प्रधान आरक्षक के होने के बाद भी युवतियों के मुंह पर गुलाल फेंक रहे थे। जिन्हें कालीदेवी पुलिस के कर्मचारियों द्वारा रोका भी नहीं गया। 

पूरे जुलूस में युवक – युवतियों ने ढोल का भरपूर लुत्फ उठाया। करीब 25 – 30 झाकियां आज कालीदेवी में निकली और इन सभी मैं मुख्य रूप से अम्बे माताजी मंदिर परिसर कालीदेवी पर विराजित कालीदेवी का राजा झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसी के साथ-साथ कमल महाराज कोकावद के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी आकर्षक झांकी निकाली गई। आखरी – आखरी में इंद्रदेव भी जानकर बरसने लगे फिर भी युवक – युवतियां झूमने से पीछे नहीं हटे। कालीदेवी पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम से किसी प्रकार का कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ। सुनार नदी पुल पर भी पुलिस एवम प्रशासन की पूरी तरह से मानिटरिंग रही और यातायात भी किसी प्रकार से बाधित नहीं हुआ । गणेश प्रतिमा विसर्जन की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.