ट्राले ने आगे चल रहे बाइक सवार और सड़क किनारे खड़े वाहनों को मारी टक्कर, 3 लोग हुए घायल 

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अभी-अभी गुजरात की तरफ से आ रहे ट्राले ने ग्राम कालीदेवी में आगे चल रही मोटरसाइकिल और सड़क किनारे खड़े 2 वाहनों को टक्कर मार दी । हादसे में पानसिंह पिता तोलिया राठौर निवासी ग्राम राछवा और पुष्पा पति रामसिंह राठौर निवासी ग्राम राछवा तथा वजाबाई पति मानसिंह राठौर निवासी ग्राम राछवा को टक्कर लगने से तीनो घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी अनुसार चालक पूरी तरह नशे में था और शराब पीते हुए गाड़ी चला रहा था शराब की बॉटल भी अंदर बोनट पर रखी हुई थी।

झाबुआ – लाईव ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी की ग्रामीणों द्वारा घुमटी रख कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है । खबर लगने के बाद भी ना तो पुलिस प्रशासन , ना ही ग्राम पंचायत कालीदेवी और ना ही राजस्व विभाग इस और किसी प्रकार का ध्यान दे रहा है । आज जो हादसा जिस जगह हुआ अगर वही घटना वहा से मात्र 70 – 80 फीट की दूरी पर होती तो कुछ लोगो की जान भी जा सकती थी क्योंकि यहां जो घुमटिया लगाई गई है वो सड़क से मात्र 5 – 6 फीट की दूरी पर ही है । यदि समय रहते इन घुमटीयो को नहीं हटाया गया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है । ये जो घुमटिया है ये जिस सड़क के किनारे लगी है वो बैतूल – अहमदाबाद नेशनल हाईवे है और नेशनल होने के कारण यहां से हजारों वाहन गुजरते है अन्य वाहनों के साथ साथ शासन – प्रशासन के आला अधिकारी , जनप्रतिनिधि , कलेक्टर , एस. डी. एम आदि का आए दिन यहा आना जाना लगा रहता है उसके बाद भी किसी भी अधिकारी का इस तरह के हो रहे अतिक्रमण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । अधिकारियों द्वारा इस सब को नजरंदाज करना यही साबित करता है की वे खुद भी किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.