खाकरा पुलिया पर तीन वाहनों की भिड़ंत, एक की मौके पर ही मौत

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अभी अभी ग्राम माछलिया मैं खाकरा पुलिया पर 3 वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई । भिडंत आयशर , टैंकर और बस के बीच हुई । बताया जा रहा है की एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है वही 4 से 5 लोग गंभीर घायल है जिन्हे 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा पहुंचाया गया है । कालीदेवी थाना प्रभारी श्री प्रदीप वाल्टर एवम माछलिया चौकी प्रभारी श्याम कुमावत मय बल के साथ मौके पर मौजूद है । आयशर और टैंकर की आमने सामने भिडंत होने की वजह से कोई बड़ा हादसा ना हो इसके लिए पुलिस ने फायर ब्रिगेड भी मौके पर बुलवा कर खड़ा करवा दिया है । जानकारी अनुसार आयशर वाहन इंदौर से गुजरात की ओर जा रहा था आयशर वाहन के आगे बस चल रही थी आयशर चालक द्वारा बस को ओवरटेक करते समय बस चालक द्वारा बस को अचानक बीच में कर दी जिससे आयशर वाहन सड़क के दूसरी लेन पर जा पहुंची जहा आयशर वाहन की गुजरात की ओर से आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गई ।

हाईड्रा भी पलटी

जिन वाहनों की भिड़ंत हुई थी उन्हें उठाने के लिए N.H.A.I द्वारा जो हाइड्रा गाड़ी भेजी थी वो भी रोड पर पलट गई । देखिए वीडियो…

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.