कीटनाशक दवाई पीन से बुजुर्ग की मौत, परिजन का आरोप-बैंक से मिले नोटिस के बाद से थे परेशान

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम सूरीनाला निवासी सुरतान भूरिया पिता हीरा भूरिया उम्र करीब 60 साल ने गुरुवार को कीटनाशक दवाई पी कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूत्रों के अनुसार मृतक एक बैंक से मिले नोटिस के बाद से वो परेशान थे।

यह नोटिस मिला था बैंक से।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक ने झाबुआ के एक बैंक से के. सी. सी लोन लिया था जिसकी वसूली के लिए बैंक के कर्मचारियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था । आरोप है कि शनिवार को भी बैंक के कर्मचारी ने सूरतान को धमकी दी थी की लोन की राशि नहीं दी तो हम तुम्हारे घर का सामान ले जाएंगे जिससे परेशान हो कर आज सुरतान ने कीटनाशक दवाई पी ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है। अब आगे कालीदेवी पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह देखना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.