गौरव कटकानी, कालीदेवी
7/03/2025 से प्रारंभ हुए भगोरिया हाट में झाबुआ जिला कलेक्टर नेहा मीणा एवम झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल पहुंचे । आज से झाबुआ जिले में भगोरिया प्रारंभ हुआ और जिसकी शुरुआत झाबुआ जिले के कालीदेवी गांव से हुई।
कालीदेवी में लगने वाले भगोरिया मेले में कालीदेवी के आस – पास के करीब 50 गांव की जनता पहुंचती है , पुलिस द्वारा भगोरिया मेले में पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया जिसका झाबुआ कलेक्टर एवम झाबुआ पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया । जिसके बाद पुलिस द्वारा उसी स्थान पर मेले में आने वालों को रसना भी पिलाई गई । कालीदेवी थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर द्वारा कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक का साफा बांध कर स्वागत किया गया । शुरुआती भगोरिया हाट होने के बाद भी मेले में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली । आदिवासी युवतियां भी पूरी तरह से अपनी पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दी , इसी के साथ – साथ कई युवतियों का समूह भी मेले में एक ड्रेसकोड में देखने को मिला ।
