कालीदेवी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा 

0

गौरव कटकानी, कालोदेवी 

कालीदेवी पुलिस को आज तड़के अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ने में सफलता हाथ लगी है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक क्रमांक आर. जे 09 जी सी 6689 में अवैध शराब जा रही है ।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयराज सोलंकी अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग में लगे इस दौरान पुलिस को उक्त नंबर की ट्रक आते दिखाई दी जिसे थाने के सामने रोका गया । तलाशी लेने पर ट्रक में माउंट बीयर की पेटियां होना पाया गया इस बारे में जब चालक से दस्तावेज मांगे गए तो चालक द्वारा शराब के कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया । पुलिस ने ट्रक को थाना परिसर में खड़ा कर शराब की पेटियां उतरवाई जिसमे माउंट बीयर कैन की कुल 1380 पेटियां प्रत्येक पेटी में 24 कैन कुल 16560 बल्क लीटर शराब जिसका बाजार मूल्य 38,08,800 रुपए , ट्रक चालक चेनसिंग पिता कालू बिलवाल निवासी ग्राम पीपलखूटा थांदला जिला झाबुआ मध्यप्रदेश एवम चालक का मोबाइल फोन विवो कंपनी का कीमत 14000 रूपये एवम उक्त ट्रक कीमत 35,00,000 रुपए एवम अन्य तिरपाल कीमत 3000 रुपए कुल मशरूका करीब 73,25,800 रूपये जब्त किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जयराज सिंह सोलंकी , ए. एस.आई अशोक चौहान , आरक्षक अंकित गिरवाल , आरक्षक दीपक आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.