कार – बस में हुई जबरदस्त भिडंत , कोई जनहानि नही हुई 

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अभी से कुछ देर पूर्व झाबुआ थाना क्षेत्र के ग्राम देवझिरी मैं गुजरात जा रही बस और कार की जबरदस्त भिडंत हो गई । प्राप्तजानकारी अनुसार कार चालक धनसिंह निवासी गोला हाल मुकाम ग्राम रामा के अपने परिवार के साथ झाबुआ से अपने घर लौट रहे थे की ग्राम देवझिरी मैं जैन मंदिर के समीप गुजरात जा रही चामुंडा ट्रेवल्स बस क्रमांक MP 11 P 0837 से उनकी कार की आमने सामने भिडंत हो गई , प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए गया की बस चालक अपनी बस तेज एवम लापरवाहीपूर्वक चला रहा था और ग्राम देवझिरी मैं जैन मंदिर के समीप मोड़ पर बस को पूरी तरह से रांग साइड लाते हुए झाबुआ से आ रही कार को सामने की तरफ से टक्कर मारदी जनिमत रही की कार सवार लोगो को ज्यादा नुकसान नहीं हुई घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफर कर दिया गया है जहा सभी सुरक्षित है , भिडंत होते ही बस चालक मौके से फरार होने मैं कामयाब हुआ । सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि क्या आर. टी. ओ महोदया इस और कभी ध्यान देंगी क्या जितनी भी प्राइवेट बस जो सवारी भर कर गुजरात जाती है क्या कभी इनके कागजातो की जानकारी लेंगे । बताया तो यह भी जाता है की आर. टी. ओ विभाग के संबंधित अधिकारियों को पिटोल चेक पोस्ट से ही फुर्सत नही मिलती है । आर. टी. ओ महोदया थोड़ा समय इन बसों की जांच करने के लिए भी समय दीजिए और जितनी भी बसे गुजरात के लिए चलती है उनमें ये लोग सवारियों को भेड़ – बकरी की तरह बिठाते है । यदि इन बसों की वास्तविक जांच होने लगे तो आधे से ज्यादा बस बंद हो सकती है शायद आर. टी. ओ विभाग एवम प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है । पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है कि जितनी भी बसे गुजरात जाने के लिए संचालित हो रही है सभी की जांच करवाए । आज जो हादसा हुआ है यदि बस की भिड़ंत कार से नही होती तो निश्चित ही बस पास मैं लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए खेत में जा घुसती जिससे बड़ा हादसा होने की पूरी संभावनाएं थी । परंतु गनीमत है ऊपर वाले की कोई बड़ा हादसा या कोई जनहानि नही हुई । एक बार पुनः आर. टी. ओ महोदया से निवेदन है कि जो प्राइवेट बसे गुजरात के लिए संचालित हो रही है उनके कागजातों की बारीकी से जांच करे एवम कठोर से कठोर कार्यवाही करे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.