कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

0

गौरव कटकानी कालीदेवी 

अभी अभी ग्राम माछलिया में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । प्राप्त जानकारी अनुसार दितिया बारिया निवासी बड़ा सेमलिया ( झाबुआ ) किसी काम से ग्राम माछलिया जा रहा था की तभी माछलिया चौकी के सामने एक तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। तभी कालीदेवी थाने की एफ.आर. वी वहा से गुजर रही थी घायल को देख हेड कॉन्स्टेल 76 मोहन डोडियार और 112 पायलट किशोर सिंगाड़ ने तुरत घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा पहुंचाया। फिलहाल बाइक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.