कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त

0

झाबुआ। मनरेगा अधिनियम के तहत मनरेगा के कार्यो पर कार्यरत मजदूरों का 15 दिवस में भुगतान नहीं करवाने,मनरेगा के पूर्ण कार्यो के शतप्रतिशत एसेट आईडी नहीं बनाने व जियोटेक नहीं करने, जॉबकार्ड वेरिफिकेशन शतप्रतिशत नहीं करने, समय-समय पर आयोजित समीक्षा बैठकों में उपस्थित नहीं होने, ग्राम पंचायत स्तर की चाही कई जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं करवाने, ग्राम पंचायत में समय से उपस्थित नहीं होने, समय-समय पर दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने, पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो के समय पर जियोटेक नहीं होने के कारण हितग्राहियों को द्वितीय व तृतीय किश्त जारी नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रभावित होने के कारण सीईओ जिपं जमुना भिडे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विजय मुडिया ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुडवास जनपद पेटलावद, अरविंद राठौर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत धोलीखाली जनपद पेअलावद एव कालूसिंह सवराय ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तारखेडी जनपद पेटलावद की संविदा सेवा तत्काल समाप्त कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.