कांग्रेस में टिकट से पहले ही गुटबाजी आई सामने, जिला पंचायत सदस्य मालु डामोर के समर्थन में की बैठक, दी धमकी, टिकट नहीं तो वोट नहीं

0

डॉ. सरफराज खान, उमरकोट
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है वैसे तो पूरे जिले मे दोनो ही राजनीतिक दलों में टिकट वितरण को लेकर भारी गुटबाजी देखी जा रही है पंरतु हम बात करे पेटलावद विधासभा की तो यहां भी गुटबाजी चरम पर है। टिकट वितरण से पहले ही कांग्रेस गुटबाजी उभरकर सामने आ गयी है। रामा ब्लाक के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा देव पर कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य मालु अकमल डामोर के समर्थकों ने बैठक आयोजित कर निर्णय किया कि अगर विधानसभा चुनाव में मालू डामोर को टिकट नहीं दिया जाता है तो हमारे क्षेत्र कि सभी पंचायतों के ग्रामीण नोटा को वोट करेंगे
जिला कांग्रेस पर लगाया उपेक्षा का आरोप
बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ सरपंच जनपद सदस्य, पटेल, तडवी सोसाइटी डायरेक्टर उपस्थित हुए और कांग्रेस पार्टी पर मालु डामोर की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मालू डामोर लगातार दो बार से जिला पंचायत सदस्य है और अलग-अलग वार्ड से चुनाव जीत कर आए हैं दोनों ही बार अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया वहीं विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भी जी जान से कांग्रेस के लिए काम करते हैं फिर भी कांग्रेस पार्टी कुछ लोगों की गुलाम बनकर कांग्रेस को हराने वाले लोगों के साथ रहती है और उन्हें टिकट देती है।
हारे हुए प्रत्याशी को टिकट क्यों…?
बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक वालसिह मेडा और रूपसिंह डामोर दोनो ही पूर्व मे चुनाव हार चुके है फिर इन्हें टिकट क्यों दी जाती है? इस अवसर पर जनपद सदस्य मीनसिंह, देवली संरपच रमेश भूरिया, हीरा पटलिा, आम्बा सरपंच अमरी भाई सहित आस पास के करीब 20 पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.