कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने नामांकन रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी पहुंचे, विशाल आमसभा हुई
झाबुआ । रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने आज अपना नामांकन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया इसके पश्चात विशाल आम सभा बस स्टैंड पर आयोजित हुई आयोजित विशाल आमसभा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी राज्यसभा सांसद विवेक तंखा पूर्व गृहमंत्री वाला बच्चन कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त विशेष रूप से उपस्थित रहे पुष्प हारो से उनका स्वागत कांग्रेस पदाधिकारीओ ने किया सर्वप्रथम कांग्रेस की दिवंगत नेत्री सुश्री कलावती भूरिया को समस्त अतिथियों ने आज उनकी तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर हजारों की संख्या में रतलाम अलीराजपुर झाबुआ जिले के प्रत्येक गांव से कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता और किसानो ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमें बीजेपी के बहकावे में नहीं आना है भाजपा जनता को भ्रमित करने वाली पार्टी है कहती कुछ है और करती कुछ है आपके क्षेत्र का नेता कांतिलाल भूरिया देश का आदिवासी नेता 45 साल की राजनीति में उन्हें आज तक कभी कोई दाग नहीं लगा आपके क्षेत्र में विकास भूरिया जी की ही देन है कांग्रेस पार्टी ने जो अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय गारंटी दी है उस गारंटी मैं किसानो श्रमिक मजदूर महिलाओं युवा बेरोजगारों का विशेष रूप से ख्याल रखा है जॉइन इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही उसे पूरा किया जाएगा । राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्ष के नेताओं को डरा धमका कर ईडी सीबीआई का उपयोग कर जेल में डाल रही है आज दो राज्यों के मुख्यमंत्री जेल में हे आज देश का हाल बेहाल है देश कर्ज में है विकास हो नहीं पा रहा है और लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का मंसूबाह भाजपा पाल रही है जो कतई संभव नहीं है देश में इंडिया गठबंधन का माहौल है आप सभी को कांग्रेस का साथ देकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाना है ।

Comments are closed.