कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेसियों को ‘जागते रहने’ की दी सीख

0

झाबुआ। रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ, रतलाम और आलीराजपुर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में लगे कांग्रेसजनों की सक्रियता की सराहना करते हुए चुनाव में पार्टी की भारी मतों से जीत पक्की करने के लिए जागते रहो का आव्हान किया है। भूरिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ऐन-केन-प्रकारेण जीतना चाहती है। उसके लिए न साध्य की पवित्रता का महत्व है और न साधनों की साधनों की पवित्रता का। उसकी गतिविधियां दिन की बजाय रात में अधिक चलती हैं। ऐसी स्थ्ति में कांग्रेसजनों को संसदीय क्षेत्र में मतदान के पूर्व और मतदान के समय लगातार चौकन्ना और सतर्क रहना होगा। भूरिया ने बयान में कहा कि भाजपा का पुराना इतिहास रहा है कि वह चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वह इस बात की जरा भी चिंता नहीं करती कि वह जो कुछ कर रही है वह कितना नैतिक है और कितना अनैतिक। रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र में 19 मई को मतदान है। ऐसी आशंका है कि भाजपा द्वारा 18 मई और 19 मई की दरम्यानी रात में मतदाताओं को प्रलोभन देने, धमकाने और नाना प्रकार से बरगलाकर वोट हथियाने की कोशिश की जा सकती है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.