कांग्रेस नेता की शिकायत पर “भाजपा नेता पर ST & SC ACT के तहत कोट॔ मे मामला दर्ज ; अग्रिम जमानत भी खारिज

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

झाबुआ जिले के भाजपा नेता ” लक्ष्मण सिंह नायक के विरुध झाबुआ की एक अदालत ने ST & SC ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर वारंट जारी कर दिया है ओर उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी गयी है । अब लक्ष्मण सिंह नायक ने मामले मे इंदोर हाइकोट॔ मे अग्रिम जमानत याचिका लगाई है जिसकी 4 सितंबर को सुनवाई होगी । हालांकि मामला दर्ज होने ओर वारंट जारी होने के बाद भी लक्ष्मण सिंह नायक को सत्तारूढ़ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष होने का फायदा मिल रहा है ओर पुलिस उन्हे गिरफ्तार नही कर रही है 20 सितम्बर को झाबुआ की अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बावजूद भी लक्ष्मण सिंह नायक मुख्यमंत्री ओर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग के साथ कार्यक्रम मे देखे गये ओर भाजपा संगठन की गतिविधियों मे भी सक्रिय है । गौरतलब है कि थादंला नगर परिषद के उपाध्यक्ष एंव कांग्रेस नेता मनीष बघेल के परिवाद पर लक्ष्मण सिंह नायक पर कोट॔ ने 294 / 506 / ST &SC ACT के तहत मामला दर्ज किया था ।

यह था पूरा मामला
==============
दरअसल मनीष बघेल ने 28 जून 2018 को अजाक थाने मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि वे जब झाबुआ बस स्टैंड के पीछे खडे थे तब अचानक भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक वहा आये ओर उन्हे जाति सूचक अपशब्द कहते हुऐ कहा कि नेतागिरी चढी हुई है उतार दूंगा .. इस पर मनीष बघेल ने अजाक थाने मे शिकायत फाइल की लेकिन जब मामला मे पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नही की तो उन्होंने झाबुआ की विशेष अदालत मे 16 जुलाई 2018 को एक परिवाद लगाया जिसे स्वीकार करते हुऐ विशेष अदालत ने मामले मे धारा 294 / 506 / ST &SC ACT की धाराओं मे केस दर्ज कर लिया ओर लक्ष्मण सिंह नायक के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। इस बीच लक्ष्मण सिंह नायक ने अग्रिम जमानत याचिका झाबुआ की अदालत मे लगाई जिसे 20 अगस्त को खारिज कर दिया गया ।

मामले मे यह बोले जिम्मेदार
====================
अदालत से वारंट जारी होने के बाद भी लक्ष्मण सिंह नायक को पुलिस दबाव मे गिरफ्तार नही कर रही है वह मुख्यमंत्री के साथ कैसै घुम सकते है — मनीष बघेल – मामले मे फरियादी

यह राजनीतक द्वेषता के चलते लगाया गया फर्जी केस है मुझे न्याय की उम्मीद है मामला कोर्ट मे है वही सब बोलुंगा – लक्ष्मण सिंह नायक – मामले मे आरोपी ओर भाजपा जिला उपाध्यक्ष

झाबुआ Live के जरिए मामले की जानकारी मिल रही है मामले का अध्ययन करने के बाद ही कुछ बोल पायेंगे – प्रवीण सुराणा – महामंत्री जिला भाजपा

मुझे इस मामले मे कोई जानकारी नही है जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा – महेशचंद्र जैन – एसपी झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.