पुलिस को मिली सफलता, दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया, दस साल से फरार वारंटी भी गिरफ्तार

0

दीपक जैन, कल्याणपुरा

कल्याणपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध शराब के साथ मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा है। जबकि एक दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इसी तरह एक ईनामी फरार वारंटी को भी पकड़ा है। संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन में आचार संहिता के दौरान की गई। 

थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व उनकी टीम व्दारा भगोर रोड पर चैकिंग के दौरान 60 लीटर ताडी किमती 12000 रुपये के साथ आरोपी खीमराज पिता मिसरु अमलियार निवासी लालुडुगरा को गिरफ्तार कर प्लसर मोटर सायकल किमती 1 लाख रुपये कुल किमती 1 लाख 12 हजार रुपये कि जप्त की गई। जिस पर अपराध क्र. 520/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । जिसे बाद न्यायालय झाबुआ पेश किया गया ।  कार्रवाई में निरी. निर्भयसिह भूरिया, सउनि. प्रेमचंद परमार, आर. मनीराम. आर. राजेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।

फरार ईनामी आरोपी पकड़ाया

इसी तरह थाना कल्याणपुरा व चौकी अंतवरेलिया व्दारा कार्यवाही करते हुये  स्थाई वारंटी झितरा पिता मंगा वसुनिया निवासी झायडा जो 10 साल से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ व्दारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । जिसे ग्राम झायडा से रात्री मे दबिश देकर पकडा । बाद न्यायालय झाबुआ पेश किया गया ।  कार्रवाई में निरी. निर्भयसिह भूरिया , सउनि. मुकेश वर्मा, प्रआर. नारजी भाबोर, प्रआर. सेवरसिह भूरिया, प्रआर. चंदरसिह निंगवाल आर. नारायण, आर. हिरासिह सराहनीय योगदान रहा है।

दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा

एक ओर कार्रवाई में 17.10.2023 को ग्राम खाखर खेडी से पिडिता व्दारा दुष्कर्म की रिपोर्ट कराई गई थी जिस पर थाना कल्याणपुरा अपराध क्र. 509/2023 धारा 376, 366 भादवि का अपराध आरोपी लक्ष्मण पिता हुरसिह परमार निवासी खाखर खेडी के पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था । जिसे थाना प्रभारी निरी. निर्भयसिह भूरिया व चौकी प्रभारी सउनि. मुकेश वर्मा व्दारा टीम बना कर दबिश देकर आरोपी लक्ष्मण पिता हुरसिह परमार निवासी खाखर खेडी को आज गिरफ्तार कर जैल भेजा गया ।  कार्रवाई में निरी. निर्भयसिह भूरिया , सउनि. मुकेश वर्मा, आऱ. नारायण, आर. राहुल, आर. रविदन्द्र  सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.