दीपक जैन, कल्याणपुरा
कल्याणपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध शराब के साथ मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा है। जबकि एक दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इसी तरह एक ईनामी फरार वारंटी को भी पकड़ा है। संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन में आचार संहिता के दौरान की गई।
थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व उनकी टीम व्दारा भगोर रोड पर चैकिंग के दौरान 60 लीटर ताडी किमती 12000 रुपये के साथ आरोपी खीमराज पिता मिसरु अमलियार निवासी लालुडुगरा को गिरफ्तार कर प्लसर मोटर सायकल किमती 1 लाख रुपये कुल किमती 1 लाख 12 हजार रुपये कि जप्त की गई। जिस पर अपराध क्र. 520/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । जिसे बाद न्यायालय झाबुआ पेश किया गया । कार्रवाई में निरी. निर्भयसिह भूरिया, सउनि. प्रेमचंद परमार, आर. मनीराम. आर. राजेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।
