यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने निकले थाना प्रभारी, नगर में भ्रमण कर दी समझाइश

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा

कल्याणपुरा पुलिस ने नई पहल की है। थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने आज नगर में भृमण कर यातयात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये नगर वासियों एवं वाहन चालकों को समझाइस देते नजर आए, जिससे कहीं भी किसी को भी परेशानी ना हो। 

इस हेतु थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ नगर के प्रमुख मार्गों में अपनी पुलिस मोबाईल से आमजन को संदेश देते नजर आए। सभी दुकानदारों को भी अपने यहाँ आए ग्राहक को अपना वाहन व्यवस्थित खड़ा करने की सलाह भी दी। नगर में ट्रैफिक समस्या को लेकर थाना प्रभारी द्वारा यह कदम उठाया गया है। जिसकी आमजन द्वारा सराहना की जा रही है। कहा जा रहा है कि पहली बार कोई थाना प्रभारी ने ट्रैफिक व्यवस्था की ओर अपना ध्यान दे रहा है। स्वयं भी इसका पालन करने की बात कही जा रही है वही बामनिया ने बताया कि अपने मेघनगर पेटलावाद रोड पर जहा अधिकांश शाशकीय कार्यालय होकर ट्रैफिक का दबाव भी ज्यादा रहता है। जो बाइकर्स व असामाजिक तत्व अन्ध गति से चलते है उन पर कार्यवाही की जाएगी।

आमजन के सहयोग से अन्य अपराधों पर भी अंकुश लगाया जाएगा व जल्द ही जो शान्ति समितियां है उन्हें भी पूरे थाना क्षेत्र में सक्रिय किया जाएगा। आप सभी आमजन बिना किसी डर के अपने आसपास की अवैध गतिविधिया के बारे में पुलिस को सूचना दे। हम सूचना देने वाले का नाम गुप्त रख उन पर कार्यवाही करेंगे पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये है। वही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपनी टीम को लेकर कल्याणपुरा थाने को आदर्श थाना बनायेगे जहाँ अपराध व अपराधी के लिये जगह ना हो और आमजन बिना किसी भय पुलिस मित्र बने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.