दीपक जैन@कल्याणपुरा
सड़क दुर्घटना में कल्याणपुरा के होनहार युवक की मौत हो गई। अब से कुछ देर पहले कल्याणपुरा-झाबुआ मार्ग पर कटी घाटी में 2 मोटर साइकिल की आपस में भिडंत हो गई। इसके चलते मौके पर ही कल्याणपुरा के होनहार युवक तेजा चौहान (30) की मौत हो गई।
