150 कट्टे सोयाबीन के, 8 कट्टे चने व तीन गठरी कपास चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा

पिछले दिनों ढेबर रोड पर अनाज व्यापारी की सोयाबीन चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। थाना प्रभारी दिनेश रावत ने अपनी टीम के साथ 21.11.2022 को कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। 

आरोपीगणो से चोरी गये  सोयाबीन, चने, कपास के कट्टे बरामद किये है । बरामद मशरुका की कीमत लगभग 5 लाख 96हजार 650 रुपये है । पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब , अति पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे केनिर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी  पेटलावद सु.श्री. सोनु डाँवर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा व हमराह फोर्स ने दिनांक 10.11.2022 को फरियादी दादुसिंह चौहान के ठेबर रोड स्तिथ दुकान का पतरा उखाड कर दुकान मे रखा अनाज( सोयाबिन, चना, कपास ) किसी अज्ञात बदमाशो व्दारा चुरा कर ले जाने कि रिपोर्ट पर पुलिस व्दारा तत्परता दिखाते हुए उक्त घटना का का खुलासा किया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी सोनू डावर ने प्रेस कान्फ्रेंस के द्वारा बताया की थाना कल्याणपुरा टीम व्दारा अपराध क्र. 470/2022 धारा 457,380 भादवि मे विवेचना के दौरान मुखबीर व्दारा सुचना मिलने पर बताये स्थान भगोर के पास पहुचे जहाँ एक पीकअप गाडी खड़ीथी जिस मे तीन  व्यक्ति लोग बैठे थे जब उन लोगो से पूछताछ की तो तीनो ने जवाब ना देते हुए भागने लगे। जिनको साथी पुलिस फोर्स कि मदद से पकडा गयाओर पूछा तो उन्होंने पूछताछ मेंअपने नाम सुरेश पिता टिटु होलोद उम्र 28 साल निवासी सजेली नानिया सात, दिनेश पिता पुनिया हेलोद उम्र 24 साल निवासी सजेली मालजी सात व टेटिया पिता लाला डामोर म्र 25 साल निवासी भगोर के होना बताया गाडी मे भरे सोयाबीन , चने व कपास के कट्टो के बारे मे पुछताछ करने पर कभी घर से बेचने के लाना ले जाना तथा  कभी एक दुसरे के घर से लेकर आना बता रहे थे जिससे शक हुआ बाद गाडी सहीत आरोपीयो को थाने लाये।

बाद पंचान लोकेन्द्र चौहान व राजेश के समक्ष सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपीयो ने बताया कल्याणपुरा बाय पास पर दादु चौहान कल्याणपुरा की बाय पास ढेबर रोड की दुकान के पिछे का पतरा तोड कर हमने सुरेश पिता टिटु होलोद उम्र 28 साल निवासी सजेली नानिया सात, दिनेश पिता पुनिया हेलोद उम्र 24 साल निवासी सजेली मालजी सात , टेटिया पिता लाला डामोर उम्र 25 साल निवासी भगोर व कांतिया पिता रेवा डामोर निवासी सजेली माली पुरा तथा मुकेश पिता पुनिया हेलोद सजेली जोखनी सात ने मिलकर दुकान मे से करीबन 150 कट्टे सोयाबीन 8 कट्टे चने व तीन गठरी कपास चौरी कर अशोका लीलेंट गाडी नम्बर MP45 G 1677 मे दो बार भर कर टेटिया के घर भगोर मे रख दिया था। 

आज मैं सुरेश, दिनेश, टेटिया उक्त गाडी नम्बर MP45 G 1677 मय 21 कट्टे सोयाबीन, 4 कट्टे चने, 3 गठरी कपास बेचने के लिये ले जा रहे थे । जिसे अपराध क्र. 470/2022 धारा 457,380 भादवि का मशरुका जप्त किया बाद आरोपीयो से टेटिया के घर से 80 कट्टे  जप्त किये  आरोपी को गिरफ्तार  किया आरोपीयो सुरेश पिता टिटु हेलोद , दिनेश पिता पुनिया हेदोल , टिटिया पिता लाला डामोर के कब्जे से कुल मक्षुका 101 सोयाबीन के कट्टे तथा 4 कट्टे चने तथा तीन गठरी कपास कुल किमती करीबन 5 लाख 96 हजार 650 रुपये का जप्त किया गया है  तथा  शेष मशरुका करीबन 49 कट्टे बरामद करना है तथा फरार आरोपीयान कांतिया पिता रेवा डामोर निवासी सजेली मालीपुरा व मुकेश पिता पुनिया हेलोद निवासी सजेली जोखनी सात कि तलाश जारी है ।

सराहनीय योगदान 

निरी दिनेश रावत, उनि. गुलाबसिह वर्मा, उनि. नीलम सिह, सउनि. प्रेम परमार, सउनि. ज्ञानबहादुरसिह, सउनि. हिमांशु चौहान, प्रआर. 69 राजकुमार, आर. 147 रविन्द्र, आर. मनीराम, आर. राहुल, आर. संदीप सायबर, आर. मगलेष सायबर, आर. महेश सायबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.