गगन पंचाल, कल्याणपुरा
नए थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कल्याणपुरा थाने का पदभार संभाल लिया है। जबकि इनसे पहले यहां पदस्थ दिनेश रावत को बिदाई दी गई। चौहान अपनी तेज तर्रार छवि के लिये जानी जाती है। थाने की नई मुखिया पिछले कार्यकाल को लेकर लोगो की बीच इनकी छवि सख्त आफिसर के रूप में जानी जाती है।
