तेजा दशमी के अवसर पर निकला भव्य जुलूस

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के अंबाजी मंदिर से तेजाजी महाराज का जुलूस भव्य रूप में निकला, जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।

यह मेला प्रतिवर्ष तेजा दशमी के दिन भरता है और इसमें दूर-दूर से ग्रामीण आते हैं और अपनी मन्नत पूरी करते हैं। चाहे किसी भी प्रकार के जानवर का काटा हुआ लोग अपनी आस्था स्वरूप श्री तेजाजी महाराज के नाम से उस समय धागा बांध देते है जिसे फिर वर्ष में जब तेजाजी महाराज की दशमी जो की भादवा महीने में आती है उस दिन जहा भी मेला भरता है वहां तेजाजी मंदिर पर पहुंच कर अपनी मन्नत उतारते है। इसमें तेजाजी के अनुरूपउ नके आदेश से दूले सिंह परमार द्वारा इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करवाया जाता है। प्रतिवर्ष 5000 से भी ज्यादा लोग दिन भर में अपनी मन्नत उतारते हैं मंदिरों में दर्शन करते हैं। इस वर्ष भी 2000 से भी ज्यादा ताती तेजाजी मंदिर पर तोड़ी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.