जनता को नहीं होने देंगे पानी की समस्या, गांव-गांव टैंकरों से होगा पानी सप्लाई : कांतिलाल भूरिया

0

कल्याणपुरा। आज कल्याणपुरा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा विधायक निधि से ग्राम ग्राम पंचायतों को टैंकर वितरित किए गए। कार्यक्रम हाईस्कूल कल्याणपुरा ग्राउंड पर रखा गया। 

विधायक भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा गर्मी आने वाली है, इससे पहले ही हमने पानी की समस्याओं को देखते हुए हर ग्राम पंचायत में पानी के टैंकर देने की कार्ययोजना बनाई और आज यह टैंकर जनता की सेवा के लिए दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से जनता की समस्याएं हरने वाली पार्टी रही है। किसी की शादी ब्याह हो, मौत मरण, नोतरा, मामेरा हो या अन्य कोई कार्यक्रम आप इस पानी के टैंकर का उपयोग कीजिए। अब यह जनता की सम्पति है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा अब समय आ गया है जाग जाने का इस भ्रष्टाचार की सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हमारे पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है। यह सरकार सिर्फ कागजों में चल रही है। उन्होंने कोराना को लेकर भी कहा कि अभी  कोराना काल चल रहा है। जिसके लिए हमें सजग रहना होगा। इस दौरान पांच टैंकरों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानसिंग मेड़ा, शंकर भूरिया, बंटी डामोर, कल्याणपुरा सरपंच, शंकर हटिला, युवा ब्रिगेड सेवा दल जिला अध्यक्ष दिलीप भूरिया, पीटर वाखला, दिलीप पाल, सरपंच पर्वत निनामा, नटवर डोडियार, हिम्मत नलवाया, प्रताप बुंदेला सहित नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन झाबुआ ब्लाॅक अध्यक्ष काना गुंडिया द्वारा किया गया। आभार शंकर हटिला द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.