घरेलू विवाद के बाद दो दिन पूर्व घर से निकली युवती का इस हालत मे मिला शव

0

कल्याणपुरा। आज सुबह कल्याणपुरा मे एक खेत मे स्थित कुए मे एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद गांव मे हड़कंप मच गया.. सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पंहुकर जब शव को निकलवाया तो उसकी पहचान कल्याणपुरा की ही निवासी वंदना पिता कपिल पंचाल के रूप मे हुई.. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वंदना पांचाल का दो दिन पूर्व अपने घऱ पर परिजनों से ही मामूली विवाद हुआ था तभी वह अपना मोबाइल घर पर छोड़कर कही निकल गई थी. दूसरे दिन इसकी सुचना पुलिस को दी गई थी टीआई नेहा बिरला ने बताया की पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी. इसी बिच आज कुए मे शव बरामद हुआ . अभी शव के पोस्टमार्टम के बाद आगे की जाँच शुरू की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.