गांजा बेचने वाले पति- पत्नी को पुलिस ने ग्राम खेडा से किया गिरफ्तार, गांजा और नकदी जब्त

दीपक जैन, कल्याणपुरा

पुलिस ने गांजा बेचने वाले पति- पत्नी को ग्राम खेडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पदम विलोजन शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा नशे के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।

जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व उनकी टीम व्दारा मूखबीर कि सुचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपीयो से 1 किलो. 400 ग्राम गांजा जप्त किमती 10 हजार रुपये तथा नगदी 92260 हजार रुपये जप्त किये गये । इसी अनुक्रम मे दिनांक 01.03.2024 को मूखबीर कि सुचना मिली कि ग्राम खेडा पुलिया के पास महिला विनुबाई पति प्रेमसिह अमलियार व उसका पति प्रेमसिह पिता रणसिह अमलियार निवासी खेडा के गांजा कि पुडिया बना बना कर बेच रहै है । सुचना विश्वसनीया होने से पर त्वरित कार्यवाही करते हुये खेडा पुलिया पर दबिश देकर आरोपीगण प्रेमसिह अमलियार व विनुबाई अमलियार को पकडा, जिनके पास से 1.400 ग्राम गांजा किमती 10,000 रुपये का जप्त किया व नगदी 92,260 रुपये जप्त किये गये । आरोपी प्रेमसिह जो पुर्व मे दो बार गांजा बेचते हुये गिरफ्तार किया गया है । जिन्हे गिरफ्तार करने से थाना कल्याणपुरा क्षेत्र मे हो रहै नशे के कारोबार पर रोक लगे गी ।

सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, उनि. खेमसिह चौहान, सउनि. सउनि. हिरालाल गिरवाल, आर. राहुल मुझाल्दा, आर. मनीराम सिलाले, आर. राजेन्द्र मुवेल, आर. रविन्द्र बरडे आर. सुरेन्द्र, महिला आर. सुशीला सोलंकी, महिला आर. सोनाली पटेल सराहनीय योगदान रहा है।

Comments are closed.