झाबुआ। आगामी 24 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित स्वर्गीय भूरिया की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर उदयपुरिया-मेघनगर नाका स्थित प्रतिमा अनावरण स्थल एवं मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मौके का अवलोकन कर प्रतिमा स्थल के साथ ही जनसभा की तैयारियों को लेकर जायजा लिया। कलेक्टर गुप्ता के साथ पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, एएसपी सीमा अलावा, एसडीएम अशफाक अली, सीएमओ एमआर निंगवाल, विद्युत मंडल के डीई बृजेश यादव, एसडीओपी एसआर परिहार, तहसीलदार अरविंद पाटीदार, लोक निर्माण विभाग के ईई केएस यादव,लोनिवि के एसडीओ एलपी अहिरवाल, उपयंत्री जीएल सोलंकी, टीआई आरसी भास्करे, आर आई केएल मीणा आदि उपथित थे। कलेक्टर एवं अधिकारियों ने प्रतिमा स्थल गा्रउंड के समतलीकरण कार्य का अवलोकन किया तथा विद्युत विभाग के अमले द्वारा बिजली लाईन के दुरुस्ती आदि के कार्य का जायजा लिया वही प्रतिमा स्थल के मैदान पर नगर पालिका द्वारा किये जारहे समतलीकरण कार्य का अवलोकन भी किया। कलेक्टर गुप्ता ने मेघनगर नाका पर मुख्यमंत्री के सभा के लिये तैयार किये जारहे स्थल को भी चिन्हित किया। कलेक्टर के अनुसार इस अवसर पर दिव्यांगों के सम्मान समारोह का भी आयोजन इसी स्थल पर किया जाएगा। पूरे सभा स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये भी पुलिस अधीक्षक तिवारी से चर्चा कर व्यवस्था का आग्रह किया । नगरपालिका के सीएमओ निंगवाल के अनुसार स्वर्गीय सांसद की प्रतिमा ग्वालियर से तैयार होकर झाबुआ के लिये रवाना की जाचुकी है तथा एक दो दिन में ही प्रतिमा को लगाने का काम पूरा हो जाएगा। पूरे प्रतिमास्थल परिसर मे जमीन समतली करण का काम जोर-शोर से दिन रात हो रहा है तथा यहां पर सभा के लिये व्यापक व्यवस्था के लिये काम तीव्र गति से चल रहा है। कलेक्टर ने राजगढ नाका क्षेत्र पर सडकों तक किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने के लिए दुकानदारों को निर्देश भी दिये तथा एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन को इसके लिये आवश्यक निर्देश भी दिये । मुख्यमंत्री की सभा के लिये मेंघनगर नाके केे सामने विशाल मंच बनाया जावेगा । इसलिये सडक किनारे दुकानदारो को सडकों तक किये गये अतिक्रमण का तत्काल हटाये जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये है ।
Trending
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की