झाबुआ। आगामी 24 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित स्वर्गीय भूरिया की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर उदयपुरिया-मेघनगर नाका स्थित प्रतिमा अनावरण स्थल एवं मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मौके का अवलोकन कर प्रतिमा स्थल के साथ ही जनसभा की तैयारियों को लेकर जायजा लिया। कलेक्टर गुप्ता के साथ पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, एएसपी सीमा अलावा, एसडीएम अशफाक अली, सीएमओ एमआर निंगवाल, विद्युत मंडल के डीई बृजेश यादव, एसडीओपी एसआर परिहार, तहसीलदार अरविंद पाटीदार, लोक निर्माण विभाग के ईई केएस यादव,लोनिवि के एसडीओ एलपी अहिरवाल, उपयंत्री जीएल सोलंकी, टीआई आरसी भास्करे, आर आई केएल मीणा आदि उपथित थे। कलेक्टर एवं अधिकारियों ने प्रतिमा स्थल गा्रउंड के समतलीकरण कार्य का अवलोकन किया तथा विद्युत विभाग के अमले द्वारा बिजली लाईन के दुरुस्ती आदि के कार्य का जायजा लिया वही प्रतिमा स्थल के मैदान पर नगर पालिका द्वारा किये जारहे समतलीकरण कार्य का अवलोकन भी किया। कलेक्टर गुप्ता ने मेघनगर नाका पर मुख्यमंत्री के सभा के लिये तैयार किये जारहे स्थल को भी चिन्हित किया। कलेक्टर के अनुसार इस अवसर पर दिव्यांगों के सम्मान समारोह का भी आयोजन इसी स्थल पर किया जाएगा। पूरे सभा स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये भी पुलिस अधीक्षक तिवारी से चर्चा कर व्यवस्था का आग्रह किया । नगरपालिका के सीएमओ निंगवाल के अनुसार स्वर्गीय सांसद की प्रतिमा ग्वालियर से तैयार होकर झाबुआ के लिये रवाना की जाचुकी है तथा एक दो दिन में ही प्रतिमा को लगाने का काम पूरा हो जाएगा। पूरे प्रतिमास्थल परिसर मे जमीन समतली करण का काम जोर-शोर से दिन रात हो रहा है तथा यहां पर सभा के लिये व्यापक व्यवस्था के लिये काम तीव्र गति से चल रहा है। कलेक्टर ने राजगढ नाका क्षेत्र पर सडकों तक किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने के लिए दुकानदारों को निर्देश भी दिये तथा एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन को इसके लिये आवश्यक निर्देश भी दिये । मुख्यमंत्री की सभा के लिये मेंघनगर नाके केे सामने विशाल मंच बनाया जावेगा । इसलिये सडक किनारे दुकानदारो को सडकों तक किये गये अतिक्रमण का तत्काल हटाये जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये है ।
Trending
- दर्दनाक हादसा : 2 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत
- झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नटवर डोडियार विजयी
- स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
- एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा
- जनजाति गौरव दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन में बोले वक्ता- महिलाओं ने ही अपने पूर्वजों की रीति रिवाज को जीवित रखा
- युवक ने परिजनों से मांगे रुपये… नही दिए तो काट ली हाथ की नस
- मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
- चोरों के हौसले बुलंद, कुएं में से फिर निकाल ले गए वाटर सप्लाई की मोटर
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया