झाबुआ लाइव डेस्क-
बैंक सभागृह में तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौर संचालक संजय श्रीवास, मडु बुचा, राधेश्याम राठौर, उपायुक्त सहकारिता बीएस कोठारी, नाबार्ड डीडीएम नीतिन अलोने, कृषि वैज्ञानिक डॉ. आईएस तोमर, उपसंचालक कृषि गौरीशंकर त्रिवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी विजयसिंह, प्रदीप भंडारी क्षैप्र नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएनयादव, नोडल अधिकारी जिला अलीराजपुर सुरेशचन्द्र वाघे सहित कृषि एवं बैंक क्षेत्र से जुड़े जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ उन्नतशील किसान बालाराम पाटीदार, भारत आंजना, रमेशचन्द्र, दिलीप मुलेवा आदि भी उपस्थित हुए। बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव द्वारा कलेक्टर प्रबल सीपाहा का अभिनंदन किया। इसके पश्चात बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी यादव द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय मानों से अवगत कराया जाकर फसलो के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत के संबंध मेंं चर्चा की गई। किसानों एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिकों से विचार विमर्श पश्चात खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 हेतु फसलों के वित्तीय ऋणमान निर्धारित किए गए।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।