कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों के खेतों का किया निरीक्षण

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

क्षेत्र के किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल पर फली नही आने की लगातार शिकायत के बाद बुधवार शाम जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों के खेतों का निरीक्षण किया ।कलेक्टर ने भरत बाबूलाल खेर, कनीराम नाथाजी दरबोडिया और वरदी बाई नंदलाल भगत के खेतों के निरीक्षण किया। किसानों ने कलेक्टर और अधिकारियों को बताया कि सोयाबीन 4 माह की फसल है किंतु 2 माह बितने के बाद भी अभी तक फली नही लगी है । इस पर उपसंचालक कृषि जी एस त्रिवेदी, कृषि वैज्ञानिक वीके सिंह ने बताया कि पास-पास बीज डालने के कारण फली नहीं लगी है। जिसपर पलटवार करते हुए किसानों ने कहा कि हम बरसों से खेती कर रहे और आधुनिक मशीनों से खेती करते है । जांच दल ने किसानों को कहा कि बारिश की खेंच के चलते फसले प्रभावित हुई है ।अभी भी इस पर फली आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए अभी हमे 1 महीने इंतजार करना चाहिए । हालांकि जांच दल की दलील से किसान पूर्णतः असंतुष्ट नजर आए । किसानों ने कलेक्टर से कहा कि फसल प्रभावित होने से हमे काफी नुकसान हो रहा है । फसल के साथ भावान्तर योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा। किसानों ने फसल बीमा दिलाने की बात भी कहीं । कलेक्टर ने कहा कि कृषि अधिकारी और वैज्ञानिक के कहे अनुसार अभी हम 1 माह इंतजार करेंगे । यदि कोई सुधार नहीं होता है तो फिर से सर्वे करवाया जाएगा । कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि ये समस्या किस कारण से आए है । हम जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है , इस संबंध में भोपाल भी बात की गई है । कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े, उपसंचालक कृषि जी एस त्रिवेदी, कृषि वैज्ञानिक वीके सिंह, सहायक कृषि संचालक एस एस रावत, नायब तहसीलदार केशर सिंह हाड़ा, हल्का पटवारी, किसान हीरालाल पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत, कमलेश पटेल, कांतिलाल डेरिया, दिलीप पुरोहित, राजेश जाट आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.