कलेक्टर के आदेश के बाद खुले बाजार में ग्रामीणों ने की खरीदारी

0

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

कोरोना वायरस की महामारी के कारण 40 दिन तक लोड डाउन में फंसे  ग्रामीणों ने आज झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक खाद्य सामग्री की दुकानों को खोलने के आदेश के बाद सुबह पिटोल बाजार में भीड़भाड़ रही जिसके चलते बाजार में ग्रामीणों द्वारा अपने लिए घर उपयोगी सामान की खरीदारी की गई। वहीं आज बाजार में गांव से बाहर लगने वाली सब्जी की गाड़ियां भी नगर के अंदर रही कलेक्टर के आदेशानुसार सुबह होटल , तंबाकू, नाई की दुकान शराब की दुकान जिन पर प्रतिबंध दुकाने प्रतिबंधित आदेश था ।वह नहीं खुली परंतु इस प्रकार आज दुकान खुलने से गरीबों को उनके खुदरा मूल्य रेट से ही माल मिला। आज कीमत ज्यादा वसूली नहीं गई परंतु इस प्रकार बाजार खुलने कारण सोशल डिस्टेंस का कुछ व्यापारियों ने पालन किया परंतु कुछ व्यापारियों ने भीड़भाड़ से ही सामान दिया ग्रामीण न तो मास्क पहनकर बाजार में आए आए थे परंतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए ग्रामीणों को प्रशासन की शक्ति की आवश्यकता रहेगी। वरना इस बीमारी का लोगों में खतरा बना रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.