कलमकारों से सम्मान पाकर अभिभूत हुए शिक्षक

0

15 शिक्षकों का पिटोल पत्रकार संघ ने किया सम्मान
झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
पिटोल। शिक्षक दिवस के दुसरे दिन पिटोल पत्रकार संघ ने15 शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की बेहतरी व उन्नति के लिये दो कलम के धनी यहां एकत्रित हुए है प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के हाथों सम्मानित होकर वे अभिभूत है। जहां शिक्षकों नें भारत का भविष्य गढनें वाले छात्रों को कलम चलाना सिखाया है वहीं पत्रकारों नें समाज के अच्छे बुरे कामों पर नजर रख कर जन जागरण की दिशा में अपनी कलम की धार का उपयोग किया है।शिक्षकों ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से अपेक्षा रखते हुवे कहा कि हमारे हौंसले भले ही आसमान पर हों किन्तु पांव जमीन पर रहे, किताबी ज्ञान के साथ ही वे संस्कारवान व नैतिकता से परिपूर्ण हो। आपने इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया वहीं देश की पहली महिला शिक्षक सावित्री देवी फुले को भी याद किया।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
शिक्षा, शिक्षण के प्रति अपनी गहरी रुची व अच्छे आचरण के कारण पत्रकार संघ पिटोल ने बालकृष्ण नागर, महेश जैन, मोईज अली बोहरा, अनिता मलिक, सुरज जाटव, नरेश कुमार मिश्रा, शांतिलाल पालीवाल, गिरिजा ठाकुर, कविता तिवारी, भूपेन्द्र कुशवाह, शहनाज बानो नकवी, गीता खतेडिय़ा, मनिया डोडियार, प्रियंका नायक व प्रवीण नायक का शॉल श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व स्व. पत्रकार यशवंत घोडावत की स्मृति में प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए। वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर जोरावरसिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कुंवर निर्भयसिंह व आभार भूपेन्द्रसिंह नायक ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.