चंद्रभान सिंह भदौरिया @ झाबुआ
झाबुआ का कड़कनाथ मुर्गी के अंडे अब एक बड़ा बिजनेस बन कर उभर रहे हैं .. झाबुआ में 30 से 40 रूपये प्रति नग बिकने वाला कड़कनाथ का अंडा पैकिंग के बाद दिल्ली – मुंबई आदि महानगरों में 100 रूपए प्रतिनग बिक रहा है ..अब दुबई में भी कड़कनाथ के अंडों की मांग बढ़ रही है !! आनलाइन भी आर्डर किये जा रहे हैं
