कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे 

0

चंद्रभान सिंह भदौरिया @ झाबुआ 

झाबुआ का कड़कनाथ मुर्गी के अंडे अब एक बड़ा बिजनेस बन कर उभर रहे हैं .. झाबुआ में 30 से 40 रूपये प्रति नग बिकने वाला कड़कनाथ का अंडा पैकिंग के बाद दिल्ली – मुंबई आदि महानगरों में 100 रूपए प्रतिनग बिक रहा है ..अब दुबई में भी कड़कनाथ के अंडों की मांग बढ़ रही है !! आनलाइन भी आर्डर किये जा रहे हैं 

आकर्षक पैकिंग और ब्रांडिंग से बढ़े दाम

दरअसल कड़कनाथ के अंडे महंगे होने की अपनी कुछ वजहें हैं लेकिन उसकी दिलचस्प पैकिंग इसे प्रीमियम लुक देती है ..लोग अलग अलग तरीकों से अपने ब्रांड की पैकिंग कर इसे सेल कर रहे हैं .. ज्यादातर 6 अंडों का पैकि़ग बनाकर लोग आनलाइन ओर आफलाइन बेच रहे हैं ।

यह है कड़कनाथ अंडों की विशेषता

कड़कनाथ अंडों की अपनी विशेषता है ..इसमें हाई प्रोटीन ओर आयरन होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाता है ..सफेद आम अंडों से कई गुना ज्यादा ताकतवर माना जाता है ..इसमें विटामिन , केल्शियम , आयरन , हीमोग्लोबिन आदि मौजूद रहते हैं .. कड़कनाथ अंडों से अस्थमा , किडनी , हड्डी दर्द , बाल झड़ना , टीबी , हृदय रोग , डेंगू आदि बीमारियों में राहत मिलती है ..अभी मधुमेह में कड़कनाथ अंडों के इस्तेमाल पर भी रिसर्च प्रारंभिक अवस्था में है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.