साइबर सेल झाबुआ में कई दिनों से मोबाईल गुमने की शिकायतें मिल रही थीं। अचानक मोबाईल गुमने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, फोन से अधिकांश लोग अपनी फेसबुक आईडी जीमेल इत्यादि लॉग इन करके रखते हैं, अचानक से मोबाइल फोन गुम हो जाने से उनकी आईडी से भी छेड़छाड़ का खतरा हो जाता है।
मोबाइल घूमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री अरविंद तिवारी के निर्देशन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत सातवें चरण में गुमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर कुल 51 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 6,00,000/-रू है। उक्त मोबाईल आवेदको को बुलाकर उन्हें प्रदान किये जायेंगे।
उक्त सराहनीय कार्य पर सायबर सेल की टीम आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप बघेल एवं आर. 193 दीपक पटेल का योगदान रहा।
—00—