एसपी महेशचंद्र जैन के बालिका सशक्तिकरण अभियान को मिला “मुख्यमंत्री ” का साथ ; भोपाल मे पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री ने किया

0

झाबुआ Live के लिऐ ” विपुल पांचाल ” की रिपोर्ट 

विमोचन करते मुख्यमंत्री

झाबुआ मे विगत 1 साल से पुलिस विभाग द्वारा एसपी महेशचंद्र जैन के नेतृत्व मे चलाऐ जा रहे ” बालिका सशक्तिकरण ” अभियान को अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान का साथ मिल गया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने आज राजधानी भोपाल मे आयोजित पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक के दोरान झाबुआ पुलिस के बालिका सशक्तिकरण अभियान के पोस्टर का विमोचन किया ।

इस पोस्टर मे बालिका सशक्तिकरण अभियान के दोरान की गतिविधियों के साथ साथ उन 12 सफल बालिकाओ की प्रोफाइल भी दी गयी है जो विगत वर्ष मे पुलिस मे चयनित हुई थी । इस अवसर पर गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ; मुख्य सचिव बीपी सिंह ;  डीजीपी श्रृषी शुक्ला ; एडीजीपी अजय  शर्मा सहित कई आला स्तर के पुलिस अधिकारियों के साथ साथ झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन भी मोजूद थे । गोलतलब है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री सचिवालय ने भी झाबुआ के बालिका सशक्तिकरण अभियान संबधी एक ट्वीट को रिट्वीट कर अपने प्लेटफार्म पर लिया था ।

इस संबध मे झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि बालिका सशक्तिकरणअभियान के तहत सफल बालिकाओ के प्रोफाइल के साथ 1 हजार पोस्टर छपवाये गये है जो बालिका स्कूल कैंपस ओर होस्टल मे लगेगे ताकी अन्य बालिकाओ को भी सशक्तिकरण के लिऐ प्रेरित किया जा सके ।

एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि झाबुआ पुलिस का यह अभियान नये शिक्षा सत्र मे भी जारी रहेगा ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.