एसपी ने खाटला बैठक लेकर ग्रामीणों को दहेज-दापा व धोखाधड़ी से बचने की दी नसीहत

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट
24 अप्रैल को एसपी महेश चंद जैन द्वारा ग्राम रेतालुंजा, थाना कोवताली झाबुआ में खाटला बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थितजन समुदाय को संबोधित करते हुए एसपी ने जिले में बालिका शिक्षा के निम्न स्तर एवं नाबालिग आयु में बालिकाओं की शादी को जिले के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण बताते हुए जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि हमें झाबुआ जिले की बालिकाओं की तस्वीर एवं तकदीर बदलनी है तथा जिले की तस्वीर बदलनी है तो हमें अपने बेट/बेटियों की शिक्षा और उच्च शिक्षा पर ध्यान देना होगा। हमें प्रण करना होगा कि कम से कम १८ वर्ष की उम्र तक, पढऩा और पढ़ाना है व जीवन सुखद बनाना है जीवन सुखद बनाना है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वर्षो से हम दहेज दापा लेते रहे हैं, लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा दहेज दापा के रूपयों से कोई मकान नही बनवाया, कोई जमीन नही खरीदी, कोई व्यापार शुरू नहीं किया और न ही तूफान गाड़ी खरीदी, फिर दहेज दापा के पैसो का क्या किया? सिवाय शराब पीकर बर्बादी कर की है, परन्तु जिससे हम दहेज दापा लेते हैं वह परिवार कर्जदार हो जाता है और फिर उस कर्ज को उतारती है। आपकी बेटी मजदूरी करके, अत: दहेज दापा नहीं लें। उन्होंने कहा-हमें प्रण करना होगा कि हम अपनी बेटियों की शादी १८ वर्ष से कम आयु में नहीं करेंगे, क्योंकि कम आयु में शादी करने से न केवल उसकी पढ़ाई छूट जाती है बल्कि नाबालिग अवस्था में ही मां बन जाने के कारण माता एवं शिशु दोनों का स्वास्थ्य विपरीत रूप से प्रभावित होता है।
१८ वर्ष की उम्र के पहले नहीं करोगे अपनी बेटी की शादी-तो पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी और सुखी रहेगी बेटी तुम्हारी। वही ग्रामीणों को समझाइश देते हुए पुलिस अधीक्षक जैन ने सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना बताया। यदि हम नहीं चाहते हैं कि हमारे बच्चे अनाथ हों, पत्नी परेशान हो, तो शराब पीकर वाहन न चलाएं यह जानलेवा है। इसी के साथ ग्रामीणों को एसपी जैन ने धोखाधड़ी से बचाव के लिए समझाया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति/कंपनी, आपका पैसा, कम समय में दो गुना-तीन गुना करने का लालच दे रहे हैं, तो ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहें। ऐसे व्यक्ति/कम्पनी आपका पैसा लेकर भाग जाएगी। किसी भी व्यक्ति के पूछने, मांगने पर अपना एटीएम पिन या बैंक खाते की जानकारी न बताएं। ऐसे व्यक्ति आपके साथ धोखाधड़ी कर, आपके पैसे निकाल लेगा। उन्होंने धोखेबाजों से सावधान रहने, लॉटरी आदि निकलने के नाम पर किसी के फोन करने/कहने पर बैंक में पैसा जमा न करने की समझाइश ग्रामीणों को दी। इसी के साथ दिल्ली से यूनीसेफ की सुश्री अलका मल्होत्रा एवं अरूपा शुक्ला तथा यूनीसेफ भोपाल से संजय सिंह खाटला बैठक को देखने एवं ग्रामीणों से रूबरू होने के लिये विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.