एसडीओपी ने कहा, बिगड़ती व्यवस्था को सुधार लो; अगली बार समझाइश नही थाने जाएंगे वाहन- ठेले

0

लवेश स्वर्णकार/पन्नालाल पाटीदार@रायपुरिया

दोपहर ढाई बजे पेटलावद की नवागत एसडीओपी बबिता बामनिया रायपुरिया के झाबुआ चौराहे पर पहुँची । उन्होंने चौराहे पर सड़को पर खड़ी मोटरसाइकिल ओर अस्त व्यस्त लगे ठेले को देखकर नाराजगी जाहिर उन्होंने सख्त लहजे में चौराहे के आसपास ओर सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल वालो तथा दुकानदारो की व्यवस्था सुधार लेने का कहा है यह भी कहा कि आज समझाइश दे रही हु अगली बार अगर अव्यवस्था नजर आई तो बाइक ओर सामान थाने पर जाएगा। दरअसल रायपुरिया का झाबुआ चौराहा अति व्यस्तम है ठेले ओर मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े किए जाते है जिनको लेकर आवागमन में कई बार दिकक्कत आती है हाट वाले दिन जाम भी लग जाता है जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है ।एसडीओपी बबिता बामनिया का प्रयास है कि दुकानदारो की दुकाने भी लग जाए उन्हें व्यापार में कोई परेशानी न आए साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुधरे इसके लिए उन्होंने शुक्रवार दोपहर लोगो को समझाइश दी है।

दरसअल गत दिन पूर्व ग्राम पंचायत को स्थानीय लोगो ने अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन भी दिया था जिसके बाद ग्राम पंचायत ने इन्हें अस्थाई तम्बु आदि हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए थे लेकिन स्थति जस की तस बनी हुई है रायपुरिया के ग्रामीणों ने एसडीओपी से इस समस्या स्थाई समाधान करवाने की भी मांग की है।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.